टिहरी। टिहरी गढ़वाल के गजा तहसील के अंतर्गत जखोली गाँव के दीपक बिजल्वाण को गुरुवार को गढ़वाल विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। दीपक ने अंग्रेजी विषय में पीएचडी की डिग्री हासिल की। पीएचडी की डिग्री हासिल करने वाले दीपक गांव के पहले युवा हैं। दीपक ने बताया कि उन्हीने प्रो0 अरुण पंत के निर्देशन में यह शोधकार्य पूरा किया।
दीपक का जीवन कठिन परिस्थितियों में बीता। बचपन में ही पिता की असमय मृत्यु ने मेहनत करने के जज्बे को और सुदृढ़ बनाया। कुछ वर्ष पूर्व अंग्रेजी में उनकी पहली पुस्तक द पेजेज ऑफ माइ कॉलेज डायरी प्रकाशित हुई। उसके बाद उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों के लगभग चालीस गीतों का अंग्रेजी अनुवाद ए स्ट्रीम ऑफ हिमालयन मेलौडी भी प्रकाशित हुआ। वर्तमान में दीपक दीपक पौड़ी में स्थित एक कॉलेज में असिस्टेन्ट प्रोफेसर तैनात हैं।
दीपक ने बताया कि जीवन मे आई मुसीबतों ने संबल प्रदान किया जिससे यह मुकाम हासिल हुआ है। उनके बड़े भाई मनोज बिजल्वाण एयरफोर्स स्कूल दिल्ली में बतौर हिंदी शिक्षक कार्यरत है जबकि दूसरे भाई रविकांत उत्तरकाशी में उत्तराखंड पुलिस में तैनात हैं। दीपक की इस उपलब्धि पर उनके शिक्षकों, दोस्तों तथा सहयोगियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।