हरिद्वार। देर रात्रि लक्सर क्षेत्र में एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया, जहां घायल का उपचार जारी है, जबकि मृतक का पंचनामा भरकर मोर्चरी भिजवा दिया गया।
बताया गया है कि सुमित व विकास रात्रि के समय पथरी से लक्सर जा रहे थे। तभी बसेड़ी चौक लक्सर रोड पर पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें विकास पुत्र बोधराज निवासी बराड़ा हरियाणा व सुमित निवासी नसत्तरपुर गंभीर घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुमित का उपचार चल रहा है। वहीं घटना से मृतक के परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।