सीएम धामी ने किया छड़ी यात्रा का शुभारंभ

हरिद्वार। श्री पंच दश नाम जूना अखाड़े द्वारा उत्तराखंड के समस्त पौराणिक तीर्थों की यात्रा हेतु निकाले जाने वाली पवित्र छड़ी यात्रा को आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौराणिक सिद्ध पीठ माया देवी मंदिर तथा श्री आनंद भैरव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर शुभ मुहूर्त में प्रारंभ किया।


मुख्यमंत्री श्री धामी के जूना अखाड़ा पहुंचने पर जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत हरी गिरी महाराज के साथ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मनसा देवी ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज, महामंडलेश्वर कैलाश आनंद गिरि जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत मोहन भारती, वरिष्ठ अध्यक्ष श्री महंत प्रेम गिरी महाराज ने स्वागत किया। संतो के अनुरोध पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने संतों के साथ नगाड़ा बजा कर पवित्र छड़ी यात्रा के विधिवत प्रारंभ किए जाने की घोषणा की तथा पौराणिक सिद्ध पीठ माया देवी मंदिर व श्री आनंद भैरव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर पवित्र छड़ी को उत्तराखंड की यात्रा के लिए रवाना किया। अब यह छड़ी नगर के पौराणिक तीर्थ दक्षस्वेर महादेव मंदिर, मनसा देवी मंदिर , ग्राम कांगड़ी में श्री प्रेम गिरी धाम, हरिहर आश्रम स्थित परदेश्वर महादेव सहित आश्रमों और मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भ्रमण कर हर की पौड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना तथा दुग्ध अभिषेक के पश्चात 3 अक्टूबर को उत्तराखंड के तीर्थ के लिए हरिद्वार से प्रस्थान करेगी।

इस अवसर पर आयोजित संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस पवित्र छड़ी यात्रा प्रारंभ किए जाने के लिए अखाड़े के संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार सर्वे भवंतु सुखिनाम सर्वे संत निरामया की भावना के साथ उत्तराखंड में पलायन रोकने ऊपेक्षित पौराणिक महत्व के तीर्थों जीर्णोधार के साथ-साथ तीर्थाटन, लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए तथा सनातन धर्म के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है वह पूरे समाज के लिए अनुकरणीय है। इस प्रकार की सोच केवल हरि गिरि महाराज जैसे सच्चे संत ही रख सकते हैं।

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने उत्तराखंड सरकार द्वारा इस पवित्र छड़ी यात्रा को राजकीय यात्रा घोषित किए जाने का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड में पलायन की समस्या तभी समाप्त होगी जब सीमांत वर्ती दुर्गम क्षेत्रों में उच्च शिक्षा संस्थान तथा उच्च चिकित्सालय व यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी ।इस पवित्र छड़ी के माध्यम से इस संदर्भ में नागरिकों को जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज, श्री महंत हरी गिरी महाराज ने शाल ओढ़ाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री धामी ने भी मंचासिन संतों का माल्यार्पण वह शाल ओढ़ा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर ललित आनंद गिरि महाराज, महामंडलेश्वर परबोधानंद, महा मंडलेश्वर महेश आनंदगिरि महाराज, महामंडलेश्वर दर्शन भारती , महामंत्री श्री महंत महेश पुरी श्री महंत शैलेंद्र गिरी सचिव श्री महंत ओम भारती श्रीमहंत कंचन गिरि श्री महंत महाकाल गिरी श्री महंत आदित्य गिरी स्थानीय विधायक मदन कौशिक भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा सहित सैकड़ो साधु संत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *