हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला धीरवाली में एक बाइक सवार युवक की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गर्दन कट गई। युवक की पहचान नरेश निवासी बिजनौर नजीबाबाद के रूप हुई है। घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित नरेश धीरवाली में किराए के मकान में रहता हैं। नरेश आज किसी काम से बाजार जा रहा था। इसी दौरान वह चीनी मांझे की चपेट में आ गया। मांझे की चपेट में आने से नरेश की गर्दन कट गई। लहुलुहान हालत में नरेश को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसकी हालत को गंभीर देखेते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं दूसरी और ऊंची सड़क पर एक बाइक सवार का चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से हाथ कट गया। उसे भी आनन फानन में हायर सेंटर रेफर किया गया।