हरिद्वार। बीते रोज 5000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर चौकी के सिपाही के पकड़े जाने के बाद आज जगजीतपुर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल के इस एक्शन के बाद चौकी में हड़कंप मचा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार सिपाही पप्पू कश्यप वह जगजीतपुर चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह रावत को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच बैठाई है।
बता दें की बीते रोज विजिलेंस की टीम ने सिपाही पप्पू कश्यप को 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। विजिलेंस की टीम आरोपी सिपाही को अपने साथ गिरफ्तार कर देहरादून ले गई। उसके बाद कड़ा एक्शन लेते हुए आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने आरोपी सिपाही पप्पू कश्यप व चौकी इंचार्ज रघुवीर सिंह रावत को सस्पेंड कर दिया है। ssp ने मामले में जांच बैठा दी है।


