उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया। बढ़ते कोविड के मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सिर्फ मंदिर में पुजारी कपाट खुलने के समय पूजा करेंगे। इस बात की जानकारी खुद सीएम तीरथ सिंह रावत ने दी।
विदित हो कि केदारनाथ के कपाट 17 मई और बदरीनाथ के कपाट 18 मई को खोले जाएंगे। साथ ही यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई और गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई को खोले जाएंगे। सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चारधाम के कपाट तय तिथियों पर खुलेंगे, लेकिन फिलहाल यात्रा स्थगित रहेगी। सीएम के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। देश में बृहस्पतिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,79,257 मामले दर्ज किए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 1,83,76,524 हो गए है। उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है।

कोरोना के चलते चारधाम यात्रा स्थगित, तय तिथि पर ही खुलेंगे कपाट


