हरिद्वार। रुड़की के लंढोरा कस्बा में एक प्लास्टिक के कबाड़ गोदाम में देर रात डेढ़ बजे भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
बता दें कि रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा में मंगलौर बंदर टोल निवासी नवाब अली पुत्र साबिर अली का प्लास्टिक का कबाड़ का गोदाम है। गोदाम में देर रात आग लग गई। फायर स्टेशन रुड़की को गोदाम में आग लगने खबर कंट्रोल रूम रुड़की के द्वारा प्राप्त हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया। फायर स्टेशन ऑफिसर भजन सिंह ने बताया कि गोदाम में रखा प्लास्टिक का कूड़ा जल गया है, बाकी कोई जनहानि नहीं हुई है।

प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल ने बुझाई


