हरिद्वार। लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद एक बार फिर से हरिद्वार जनपद में चुनावी बिगुल का शोर शुरू हो गया है। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। आज से 21 जून तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
मंगलौर उपचुनाव में इस बार मुकाबला कड़ा और दिलचस्प देखने को मिल सकता है। इस चुनाव में एक तरफ जहां बसपा से दिवंगत विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के बेटे उबेदुर्रहमान ऊर्फ मोंटी अंसारी को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है। तो वहीं भाजपा ने हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना को चुनाव में मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है, जिनके आने से अन्य पार्टियों के समीकरण भी बिगड़ सकते हैं। वहीं कांग्रेस से पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन का ही चुनाव लड़ना तय है। हालांकि इसकी अभी घोषणा नहीं हुई है।
तीन बार के विधायक काजी समर्थकों का रात-दिन उनके कार्यालय पर जमावड़ा लग रहा है। उप चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इतना जरूर है की मुकाबला इस बार दिलचस्प होने वाला है। एक तरफ जहां काजी निजामुद्दीन अपनी इस पुरानी सीट पर चुनाव जीतने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
वहीं बसपा प्रत्याशी उबेदुर्रमान पिता की विरासत बचाने के लिए जोर लगाएंगे। भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना अनुभवी राजनेता हैं। हालांकि मंगलौर में भाजपा जीत के आंकड़े से अभी तक दूर ही रही है, लेकिन भड़ाना न केवल इस बार पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में रहेंगे, बल्कि उनके मंगलौर में आने से यहां के स्थापित राजनीतिक समीकरण भी गड़बड़ा सकते हैं। भड़ाना के आने से हो सकता है की भाजपा का वनवास इस बार समाप्त हो जाए।


