हरिद्वार। राजस्थान के श्रीमाली समाज के द्वारा आगामी 31 मई से 6 जून तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा कनखल स्थित श्री सूरत गिरि बंगला गिरिशानंदाश्रम में आयोजित होगी।
प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक होने वाली कथा का रसपान कथा व्यास गौवत्स राधाकृष्ण महाराज के श्रीमुख से कराया जाएगा। प्रतिदिन कथा में संतों की उपस्थिति के साथ उनके ज्ञान की धारा भी प्रवाहित होगी। कथा में निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्री महंत सचिव व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी महाराज, सूरतगिरि बंगला के एकादश पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर आचार्य स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज, श्रीमहंत दुर्गेशानंद सरस्वती महाराज, श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज व कथा में मुख्य भूमिका का निर्वहन करने वाले श्रीमाली ब्राह्मण समाज के कुल गौरव अनुष्ठानम् संस्थान उदयपुर के स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज की उपस्थिति भी रहेगी। कथा में नंद किशोर दवे, विनोद कुमार, मनोहर लाल, परमानंद त्रिवेदी, श्रीमती वंदना बोहरा, हरिशंकर, कांतिलाल, योगेश त्रिवेदी, मुरलीधर, धु्रवदत्त, रामदत्त शर्मा, मदन लाल, मोहन लाल, अग्निमित्र व सोहनलाल दवे का विशेष सहयोग है।


श्रीमाली समाज की भागवत कथा 31 से
