हरिद्वार। सिडकुल में मोटरसाइकिल सवार दो झपटमारों द्वारा युवक से मोबाइल छीनने के मामले में पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर मोबाइल छीनने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए झपटमारों से पूर्व में किए गए वारदातों के बारे में पूछताछ करने में लगी है। पुलिस के मुताबिक, गौरव निवासी रायपुर स्टेट नियर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री थाना रायपुर, देहरादून शनिवार को सिडकुल में कंपनी में नौकरी की तलाश के लिए आया था। सिडकुल हाईवे पर देसी शराब का ठेका राजा बिस्कुट चौक के पास पहुंचते ही पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों में से पीछे बैठे युवक ने हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। गौरव ने पीछे दौड़ते हुए बाइक का नंबर नोट कर लिया। लेकिन फरार हुए झपटमारों को नहीं पकड़ पाया। घटना के तुरंत बाद वह थाना सिडकुल पहुंचा और पुलिस को अपनी आपबीती बताई।
पुलिस ने बाइक नंबर और घटना वाले स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की फुटेज निकाली और उनकी तलाश में जुट गई। इससे पहले दोनों बाइक सवार सिडकुल थाना क्षेत्र से कहीं दूर निकल पाते पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से छीना गया फोन भी बरामद कर लिया। सिडकुल थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपी आकिब निवासी ग्राम गढ़ रानीपुर, आस मोहम्मद निवासी रावली महदूद सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पूर्व में की गई अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।


कुछ ही घंटों में पुलिस ने गिरफ्तार किए झपटमार
