हरिद्वार। पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त युवती ने 21 अगस्त को भगवानपुर थाने में तहरीर देकर कहाकि वह भगवानपुर की एक फैक्ट्री में कार्य करती थी। जहां उसकी मुलाकात एक लड़के विक्की पटेल पुत्र बृजबिहारी चौधरी निवासी ग्राम सैमरी थाना दावथ जनपद रोहतास (बिहार) से हुई। उसने शादी का झांसा देकर मेरे विरोध के बाद भी कई बार मेरे संग शारीरिक सम्बन्ध बनाये, जब मैंने शादी के लिए कहा तो उसने साफ मना कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने साक्ष्य जुटाने के साथ आरोपी की तलाश तेज कर दी। शनिवार की रात मुखबिर की सूचना पर अपुलिस ने आरोपी विक्की पुत्र बृजविहारी निवासी मलियाबाग सैमरी थाना दावथ जिला रोहतास (बिहार) को माहड़ी चौक भगवानपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


