हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने यूपी के अमरोहा से 18 सालों से फरार चल रहे शातिर वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2004 में ज्वालापुर क्षेत्र में एक अपराध को अंजाम देकर फरार हुआ बलबीर उर्फ नन्हा फरार चल रहा था। इस मामले में न्यायालय प्रथम सिविल जज सीडी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी बलवीर के खिलाफ वारंट जारी किए थे।
वारंट के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की एक टीम 18 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को पकड़ने के लिए अमरोहा यूपी के लिए रवाना हुई। टीम ने अमरोहा पुलिस की मदद से फरार चल रहे शातिर बलबीर को धर दबोचा। कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज महेश जोशी ने बताया कि ज्वालापुर में वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुआ आरोपी यूपी में भी लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इसके खिलाफ वहां भी कई मुकदमे दर्ज हैं।


