मृतक के घर में घुसकर लाठी डंडों से पीट कर युवक को उतारा था मौत के घाट
हरिद्वार। हमले में घायल होने के बाद मेडिकल करवाकर वापस घर लौट रहे युवक पर हमले के बाद उसकी मौत के मामले में फरार चार अन्य आरोपितों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व पुलिस घटना के मुख्य आरोपित समेत तीन को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने चारों का चालान कर दिया है।
विदित हो कि 01 नवम्बर को लंढोरा निवासी पंकज ने कोतवाली मंगलौर में तहरीर देकर विपिन व 12 अन्यों के खिलाफ घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट करने व मेडिकल कराकर लौटते समय रास्ते में घात लगाकर पुनः पीडि़त परिवार पर हमला करने व हमले में उसके भाई की मौत हो जाने के संबंध में तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के 48 घंटों के भीतर पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि कई अन्य इस मामले में फरार चल रहे थे।
पुलिस ने आज इस मामले में फरार चल रहे चार अन्य आरोपितों को लंढौरा से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों के नाम मोहन उर्फ बंटी पुत्र कुंवर पाल, मिंटू पुत्र कुंवरपाल, विनीत पुत्र विनोद, व धर्मेंद्र पुत्र साधुराम निवासीगण लंढौरा बताए गए हैं। पुलिस ने चारों का चालान कर दिया है।


