हरिद्वार से करोड़ों की धोखाधड़ी कर फरार आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से दबोचा

हरिद्वार। जमा पूंजी पर कुछ ही समय में अधिक रकम देने का झांसा देकर कई क्षेत्रों से कई व्यक्तियों के करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।
विदित हो कि रामधन पुत्र किशन सिंह सिंह निवासी ग्राम डुम्मनपुरी थाना खानपुर, लक्सर ने 27 दिसम्बर 2021 को आरोपी रविन्द्र कुमार के खिलाफ दी तहरीर में रविन्द्र कुमार व उसके अन्य परिजनांे ने स्क्रोल इण्डिया नाम से फर्जी कम्पनी बनाकर उसे व उसके साथियों को कम्पनी के माध्यम से पैसे शेयर मार्केंट मंे लगवाकर अधिक पैसा दिलवाने का लालच देकर उनके साथ 1 करोड 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो जाने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया की रविन्द्र कुमार ने वर्ष 2019 में स्क्रोल इण्डिया नाम से कम्पनी बनाकर लोगंो के साथ धोखाधड़ी करने के आशय से एक फर्जी कम्पनी बनायी। इस कम्पनी के माध्यम से जनपद हरिद्वार के थाना खानपुर, पथरी, ऋषिकेश व अन्य क्षेत्रों के ग्रामीणों से धन को कई गुना किये जाने का झांसा देकर उनसे रुपये जमा करवाए। शुरूआत मंे रविन्द्र ने कुछ ग्रामीणांे का धन लेकर कुछ समय पश्चात उन्हें अधिक धन दिया। जिससे लोगांे का कम्पनी पर विश्वास बढ़ गया। आरोपी रविन्द्र ने 40 दिन में रकम दोगुनी करने का लोगों को लालच दिया। जिस कारण से लोगों ने उक्त कंपनी में 1 करोड 60 लाख रुपये जमा कराए। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया। रविन्द्र ने कम्पनी के सभी दस्तावेजो व बैंक आदि में अपना पता गीतानगर थाना ऋषिकेश, देहरादून अंकित किया गया था। इसके अतिरिक्त एक अन्य पता थाना सांपला जनपद रोहतक हरियाणा प्रकाश में आया, किन्तु आरोपी उक्त पते पर भी लम्बे समय से नहीं रह रहा था व ठिकाने बदल-बदलकर रह रहा था। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारण्ट लिया गया। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को रविवार कोे होटल ओमांग, नमस्ते चौक, पुलिस चौकी सेक्टर 04, जिला करनाल, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना असली पता रविन्द्र उम्र-30 वर्ष पुत्र श्यामलाल निवासी मकान नं. 506 वार्ड नं. 05 थाना खेड़ी सांपला जिला रोहतक हरियाणा बताया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *