हरिद्वार। श्री शंभू पंचायती अखाड़ा आवाह्न में बड़े बदलाव की तैयारी है। अखाड़ा अपनी कार्यकारिणी में कड़े बदलाव लाने जा रहा है, जिसकी तैयारी कर ली गयी है। आगामी होने वाली बैठक में बदलाव का मसौदा प्रस्तुत किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक बदलाव का जो मसौदा तैयार किया गया है। उसमें प्रधान आचार्य महामण्डलेश्वर 1, उप आचार्य महा मण्डलेश्वर 4, महामण्डलेश्वर असंख्य, सभाप्ति 1, उप सभापति 4, महामन्त्री 1, मन्त्री 8, उप मन्त्री अवश्यकतानुसार, श्री महन्त पंच परमेश्वर 4, उप श्री महन्त 4, मढी के महन्त 52 होंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष व ग्राम अध्यक्ष भी बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बैठक में अखाड़े के हिसाब-किताब को लेकर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही जीएसटी के भुगतान का भी मुद्दा भी उठाया जा सकता है।


