हरिद्वार। मां मंशा देवी विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता वासू सिंह निवासी एसएल-171 शिवलोक कालोनी भभूतावाला बाग हरिद्वार ने नगर मजिस्ट्रेट को 24 मई 2022 को पत्र देकर मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के वर्ष 1972 से अब तक के स्पेशल ऑडिट की मांग की थी। चूंकि कोष से संबंधित मामले नगर मजिस्ट्रेट के अधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं, इस कारण से नगर मजिस्ट्रेट ने अपीलीय अधिकारी को पत्र प्रेषित कर वासू सिंह पत्रों पर संज्ञान लेने की अपील की है।
नगर मजिस्ट्रेट ने अपीलीय अधिकारी वीर सिंह बुद्धियाल अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व को 15 जून को पत्र लिखकर वासू सिंह के पत्रों पर संज्ञान लेने की बात कही है।
आपको बता दें कि मंसा देवी मन्दिर ट्रस्ट को लेकर चल रहे विवाद में सामाजिक कार्यकर्ता हरिद्वार निवासी वासु सिंह ने ट्रस्ट मेें वित्तीय गड़बडि़यों की जांच कराने हेतु ट्रस्ट के स्पेशल ऑडिट के लिए नगर मजिस्ट्रेट को बीते 24 मई को एक पत्र लिखा था, जिसमंे उन्होंने ट्रस्ट के भीतर वर्षों से चल रही वित्तीय गड़बडि़यों की संभावना जताई थी। जिसके बाद पत्र मेें ट्रस्ट के स्पेशल ऑडिट की मांग की गई थी।
नगर मजिस्ट्रेट ने अपीलीय अधिकारी को भेजे पत्र में 5 बिन्दुओं पर उनका ध्यान आकर्षित कराया है। इससे पूर्व 14 जून को नगर मजिस्ट्रेट ने स्पेश ऑडिट के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी को पत्र प्रेषित किया था।