हरिद्वार। गैंगस्टर (Yashpal tomer) यशपाल तोमर पर यूपी सरकार की कार्यवाही के बाद अब हरिद्वार प्रशासन भी एक्शन में आ गया है। अभी तक गैंगस्टर यशपाल तोमर (Yashpal tomer) पर अपनी कृपा बरसाने वाले जिला प्रशासन ने अब तोमर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसके चलते तोमर के एक रिश्तेदार की करोड़ों की ज्वालापुर के समीप जुर्स कंट्री के पीछे बेशकीमती जमीन को कुर्क करने के जिलाधिकारी कोर्ट ने आदेश दिए हैं।
बता दें कि गैंगस्टर तोमर (Yashpal tomer) ने यह जमीन अपने रिश्तेदार के नाम से खरीदी थी। पूर्व में भी डीएम ने यशपाल तोमर की सम्पत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। साथ ही एसटीएफ भी इस मामले की जांच में जुटी थी। एसटीएफ की जांच पूरी होने के पर डीएम को सौंपी गयी। रिपोर्ट के बाद डीएम कोर्ट ने यह कार्यवाही की है। डीएम का आदेश मिलने के बाद तहसीलदार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और कार्यवाही की। कार्यवाही अभी भी जारी है।
बता दें कि यूपी में यशपाल तोमर (Yashpal tomer) की खिलाफ चल रही जांच में उत्तराखण्ड के तीन अधिकारियो ंके नाम आने के बाद से हडकंप मचा हुआ है। तीनों की अधिकारी हरिद्वार में बड़े पदों पर रह चुके हैं।


हरिद्वार में गैंगस्टर Yashpal tomer की सम्पत्ति की कुर्क


