गंगनहर किनारे बनी अवैध मजार ध्वस्त

हरिद्वार। जनपद के पिरान कलियर क्षेत्र में पीपल चौक गंग नहर किनारे उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को बुधवार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। धामी सरकार अब तक ऐसी 572 अवैध संरचनाओं को हटा चुकी है जोकि सरकारी भूमि पर कब्जे कर बनाई गई थी


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अनुसार रुड़की पिरान कलियर क्षेत्र में गंगा घाट की सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से अवैध धार्मिक संरचना का निर्माण कार्य किया गया था। जिसे लेकर प्रशासन की ओर से एक माह पहले नोटिस दिए की कारवाई की गई थी, समय अवधि पूर्ण होने की दशा में उक्त अवैध संरचना को हटा दिया गया। प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी मे उक्त अवैध संरचना को हटाए। रुड़की के प्रशासनिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सिंचाई विभाग की टीम ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।


कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में तनाव की स्थिति भी पैदा हुई, लेकिन प्रशासन ने विरोध करने वाले तत्वों को तितर बितर कर दिया। तनाव की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की हुई थी।
जिलाधिकारी के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए जेसीबी के साथ-साथ बड़ी संख्या में मजदूरों को भी लगाया गया। धामी सरकार अब तक ऐसी 572 अवैध संरचनाओं को हटा चुकी है जोकि सरकारी भूमि पर कब्जे कर बनाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *