महिलाओं, बच्चियों से दुष्कर्म और अभद्रता के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। लाख कोशिशों के बाद भी बहसीपन पर रोक नहीं लग पा रही है। ऐसा ही एक वाक्या उत्तराखण्ड के हल्द्वानी शहर से सामने आया है, जहां एक मनचला एक बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए उसके पीछे पड़ गया। इस दरिंदे ने पहले नाबालिग बच्ची का पीछा किया, फिर अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया और उसके पीछे पड़ गया। मनचले की अश्लील हरकत देख बच्ची डरकर घर में घुसी और किसी तरह से अपने को बचाया। मनचले की यह पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद बच्ची के पिता ने थाने पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो घटना रविवार दोपहर 2.10 बजे की निकली। अब पुलिस सीसीटीवी में कैद तस्वीर के आधार मनचले युवक की तलाश में जुट गई है।
हल्द्वानी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी दोपहर करीब दो बजे बाहर सामान लेने गई थी। जब वो वापस आई तो बहुत डरी हुई थी। उसने बताया कि एक युवक उसके पीछे पड़ गया है। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमें एक युवक उनकी बेटी के पीछे अपना प्राइवेट पार्ट निकालकर आता दिखाई दिया।
उन्होंने बताया कि वो इस घटना से काफी डर गए थे। इस कारण वो उस समय पुलिस से शिकायत नहीं कर पाए। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में सीओ नितिन लोीानी ने बताया कि मामले में शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में युवक अश्लील हरकत करता दिख रहा है। सीसीटीवी फुटेज और आरोपी की फोटो लोगों को दिखाकर पूछताछ व जानकारी निकाली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


