सिखों का नरसंहार कराने वाली कांग्रेस के राहुल गांधी पहले अपना धर्म बताएंः संजय गुप्ता

हरिद्वार। भाजपा के वरिष्ठ नेता व लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने राहुल गांधी के संसद में दिए गए हिन्दू विरोधी बयान पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने राहुल के बयान को कांग्रेस का असली चेहरा करार दिया है।


पत्रकारों से वार्ता करते हुए संजय गुंप्ता ने कहाकि संसद में 52 से 99 सीट हाते ही राहुल गांधी हिंदुओं को गाली देने लगे। हिन्दुओं को गाली देने वाले राहुल ने कभी संसद पर हमला करने वालों का धर्म नहीं बताया, गला काटने वालों का मजहब नहीं बताया, बम बांधकर फटने वालों का धर्म नहीं बताया। इतना ही नहीं सिखों के नरसंहार में उन्होंने कभी कांग्रेस का भी धर्म नहीं बताया। आज100 करोड़ों हिंदुओं को संसद में हिंसक कहने वाले राहुल गांधी को बयान से पूर्व अपने गिरेहबान में झांकना चाहिए।


संजय गुप्ता ने कहाकि कांग्रेस के लिए सत्ता मतलब हिंदुओं का दमन है। उन्होंने कहाकि सनातन और हिन्दू के विषय में राहुल गांधी का ज्ञान शून्य है। कोट केे ऊपर जनेऊ धारण कर लेने और चुनाव आते ही मंदिरों में जाने मात्र से से कोई हिन्दू नहीं हो जाता। कहाकि जिसके कुल, वंश, गोत्र का ही पता नहीं वह स्वंय को हिन्दू बताकर भारतीयों को ठगने का काम कर रहा है। राहुल गांधी स्वंय वर्णशंकर है।

उन्होंने कहाकि संसद में हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा कभी किसने ने नहीं बोली, नेता प्रतिपक्ष बनते ही राहुल स्वंय को तीसमारखां समझने लगे हैं। जो स्वयं हिंदू नहीं है वो कहता है हिंदू हिंसक है, यह शब्द सुनने के बाद इंडी. गठबंधन से संबंधित विचारधारा वाले हिंदू नेताओ ंको अपना डीएनए भी टेस्ट जरूर चेक करवा लेना चाहिए।
संजय गुप्ता ने कहाकि हिन्दू कभी हिसंक हो ही नहीं सकता। जो हिन्दू चिटियों को आटा डालता हो, वृक्षों को देवतुल्य समझकर पूजा करता हो वह भला हिंसक कैसे हो सकता है। उन्होंने कहाकि हिन्दुओं का समय-समय पर अपमान करने वाली कांग्रेस का हिन्दुओं का वहिष्कार करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *