हरिद्वार। राह चलते हुए डरा धमकाकर नगदी लूटने व जबरन पेटीएम कराने के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटी गई नगदी में से ढ़ाई हजार बरामद कर लिए हैं।
जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल को बन्धा रोड महिग्रान रूडकी निवासी साहिब पुत्र हसीन ने पुलिस को तहरीर देकर दो अज्ञात लड़कों व उनके अन्य साथी ने पीड़ित से आठ हजार नगद छीन लेने तथा डरा धमाकर उनके द्वारा मोबाईल पर 2500 रुपये पेटीएम करा लेने के सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा दर्ज कराया था।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली गंगनहर में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूट की रकम के पांच हजार रुपये नगद व तीन फोन बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम व पते अब्दुल समद पुत्र ईनाम निवासी रामपुर थाना कोतवाली गगनहर रुडकी, हरिद्वार, साकिब पुत्र साकिर निवासी ग्राम रामपुर थाना कोतवाली रुडकी गंगनहर, हरिद्वार, शाहरुख पुत्र गय्यूर निवासी रामपुर कोतवाली गंगनहर रुडकी हरिद्वार व सुहैब पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम रामपुर थाना कोतवाली गगनहर रुडकी हरिद्वार बताए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।