हरिद्वार। दुकान पर सामान लेने गई दस वर्षीय मासूम बच्ची से 70 वर्षीय दुकानदार द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर इलाके की है। आरोपी दुकानदार के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जगजीतपुर क्षेत्र निवासी एक दस वर्षीय मासूम सोमवार दोपहर घर से पड़ोस की दुकान पर कुछ सामान लेने गई। इसी दौरान आरोपी 70 वर्षीय दुकानदार बदलू मासूम से गलत हरकत करने लगा, जिस पर बच्ची घबरा गई और जोर-जोर चिल्लाने लगी। मासूम का शोर सुनकर पास खड़ी महिला ने आरोपी की चप्पल से धुनाई कर डाली।
घटना का पता चलते ही बच्ची के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों की शिकायत पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ कनखल थाने में मामला दर्ज कराया गया है।