संत के वादा खिलाफी पर साध्वी ने बनाया संत को सबक सिखाने का मन

हरिद्वार। एक बड़े कथित संत द्वारा एक साध्वी के साथ वादा खिलाफी किए जाने से साध्वी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है। अब साध्वी ने देर से ही भले संत के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है। जिस कारण से संत के समक्ष मुसीबतेें खड़ी हो सकती हैं।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विगत कुछ वर्षों पूर्व तीर्थनगरी के एक कथित बड़े संत ने एक महिला व एक व्यक्ति को टारगेट करते हुए साध्वी को लालच देकर उनके खिलाफ साध्वी के माध्यम से मोर्चा खोला था। साध्वी के लालच में आने के कारण बेवजह करीब एक माह तक हंगामा मचाए रखा।


सूत्र बताते हैं कि संत ने साध्वी को इस्तेमाल करने के लिए उसे लालच दिया। संत ने साध्वी को लालच दिया कि यदि वह उसका कहना मानते हुए बताए गए लोगों के खिलाफ मोर्चा खोलती है तो वह उसकी पुत्री के विवाह के लिए उसे 11 लाख रुपये की रकम देगा। संत की इस ऑफर पर साध्वी राजी हो गई और उसने एक माह तक विरोध किया।


सूत्र बताते हैं कि काम होने के बाद संत ने साध्वी का फोन भी उठाना बंद कर करने के साथ उससे मतलब वास्ता बंद कर दिया। संत के वादाखिलाफी के कारण साध्वी कुछ समय तो चुप रही। आर्थिक परेशानी का सामना कर उसने अपनी बेटी की शादी भी कर दी, किन्तु अब साध्वी संत के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना चुकी है। सूत्र बताते हैं कि साध्वी संत से वादाखिलाफी व अपने अपमान का बदला लेने का ताना-बाना बुन रही है। जिसकी परिणति शीघ्र ही सामने आ सकती है। बताते हैं कि साध्वी एक अखाड़े के वरिष्ठ महंत की शिष्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *