हरिद्वार। श्री तिलभाण्डेश्वर महादेव मंदिर के 29वें तीन दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन की शुरूआत भगवान श्री तिलभाण्डेश्वर महादेव के अभिषेक से हुई। इसके पश्चात भगवान शिव की बारात का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान शिव के गण व झांकिया विशेष आकर्षण का केन्द्र रहीं।
मंदिर प्रांगण से आरम्भ हुई शिव बारात का शुभारम्भ नगर विधायक मदन कौशिक व मंदिर के परमाध्यक्ष श्रीमहंत त्रिवेणी दास महाराज ने नारियल फोड़कर किया।
इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक ने कहाकि युगों पूर्व भगवान शिव की बारात राजा दक्ष के घर कनखल नगरी पहुंची थी, किन्तु श्रीमहंत त्रिवेणी दास महाराज प्रतिवर्ष भगवान शिव की बारात का आयोजन कर युगों पुरानी कल्पना को साकार कर भक्तों को धन्य करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि भगवान शिव की ससुराल होने के कारण समूची तीर्थनगरी का कण-कण शिव समान है।
मंदिर के श्रीमहंत त्रिवेणी दास महाराज ने शिव बारात के अवसर पर पधारे सभी संतों व भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि भगवान शिव की महिला अपरम्पार है। शिव दयालु हैं, कृपालु है, इसी कारण से उन्हें भोलेनाथ कहा जाता है। उन्होंने कहाकि शिव कृपा से संसार में कुछ भी असंभव नहीं हैं।
मंदिर प्रांगण से सुन्दर झांकियों, बैडबाजों व शिवगणों के के साथ निकाली गई शिव बारात शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई मंदिर प्रांगण पहुंचकर सम्पन्न हुई। शनिवार को तीन दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का समापन होगा। जिसमें अंतिम दिन प्रातः श्रृंगार आरती, यज्ञ की पूर्णाहुति व विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।