हरिद्वार। प्रोजेक्ट प्लांट के नाम लाखों की ठगी करने एवं मारपीट व फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में जांच की जा रही है।
सिविल लाइंस रूड़की पुलिस को दी तहरीर में अभिषेक कुमार पुत्र कृष्ण पाल सिंह निवासी बिराल शादीपुरा, मिलक तहसील चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ने बताया कि अफजाल अहमद पुत्र हबीब निवासी ग्राम बेलडा व सावेज अली पुत्र शहजाद निवासी ग्राम बेलडा थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार ने प्रोजेक्ट प्लांट का लालच देकर धोखाधड़ी से रकम हड़प ली। कहाकि जब काफी समय तक प्रोजेक्ट प्लांट नहीं दिलवाया तो अपने पैसे वापस मांगे।
आरोप है कि पैसे मांगने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और फिर बंधक बनाकर फिरौती की मांग की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ, मारपीट, धोखाधड़ी और फिरौती मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच उप निरीक्षक देवेंद्र पाल को सौंपी गई है।


