सावन के पहले सोमवार के चलते आज शिव मन्दिरों में भारी भीड़ रही। वहीं एक मन्दिर के पुजारी ने जलाभिषेक करने आईं एक किशोरी से छेड़छाड़ जैसी शर्मनाक हरकत कर डाली। किशोरी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद आरोपित पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला राजधानी देहरादून का है।
जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को देहरादून के चुक्खुवाला स्थित एक शिव मंदिर में जल चढ़ाने गई किशोरी से मंदिर के ही पुजारी ने छेड़छाड़ कर दी। किशोरी के शोर मचाने पर मंदिर में भीड़ जुट गई। जिसके बाद किशोरी के परिजन धारा चौकी पहुंचे। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पुजारी नरेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।


