हरिद्वार। करोड़ों रुपये की जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने मां-बेटे सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सिडकुल थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम शंकर गुप्ता निवासी दीप गंगा अपार्टमेंट सिडकुल ने शिकायत देकर बताया कि ग्राम सलेमपुर के प्रधान पप्पू पाटिल से वर्ष 2012 में 405 बीघा जमीन खरीदी थी, ये जमीन अनुसूचित जाति के ही किसी व्यक्ति के नाम कराई जा सकती थी। इसलिए मनीराम के नाम इसकी रजिस्ट्री कराई थी। तय हुआ था कि मनीराम के नाम खरीदकर इसकी अनुमति होने के बाद वह अपने नाम करा लेंगे, इसी बीच मनीराम का निधन हो गया। जिसके बाद उसकी पत्नी कविता, पुत्र सचिन कुमार से भूमि को ट्रांसफर कराने के लिए कहा। आरोप है कि मां-बेटे ने बार-बार कहने पर भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। कुछ समय बाद मालूम हुआ कि सचिन ने ससुर रमेश उर्फ भूरा के साथ मिलकर जमीन को मनोज धनगढ़ से षड्यंत्र कर ऋषभ चौहान के नाम एग्रीमेंट कर दिया है।
आरोप है कि जमीन किसी और को बेचने की जानकारी ली तो मां-बेटे ने गाली-गलौज की। 30 दिसंबर को रोशनाबाद जाते हुए ग्राम आन्नेकी के रास्ते पर सचिन, उसके ससुर रमेश उर्फ भूरा ने गाली-गलौच कर मारपीट भी की। जमीन के मामले में बोलने पर हत्या कर देने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


