हरिद्वार। शुक्रवार सुबह भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटंे आईं। उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पैर में फ्रैक्चर के अलावा पीठ और माथे पर भी चोट लगी है। हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनका समूचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नारसन से रुड़की की ओर आते हुए ऋषभ पंत की कार डिवाइडर के किनारे लगी लोहे की रेलिंग से टकराने के बाद रेलिंग को तोड़ते हुए डिवाइडर के बीच लगे खंभे को तोड़कर हाईवे के दूसरी तरफ जा पहुंची। बताया जा रहा है कि कार तेज गति से सड़क पर करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए दूसरी तरफ जाकर रुकी। इसके बाद कार में आग लग गई।
हादसे के तुरन्त बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने किसी तरह शीशे तोड़कर ऋषभ पंत को बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नारसन से रुड़की के बीच स्थित सक्षम हॉस्पिटल पहुंचाया। सक्षम हॉस्पिटल के डॉक्टर सुशील नागर ने बताया कि भर्ती के दौरान ऋषभ पंत की हालत थोड़ी गंभीर थी, लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरा तो हालत ठीक होने लगी। इसके बाद ऋषभ पंत को देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बताया गया है कि यहां ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी भी होगी। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर गुरुकुल नारसन के समीप जहां हादसा हुआ है। वहां हाईवे किनारे एक डेयरी भी है जिसमें कैमरा लगा हुआ है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने डेयरी में लगे कैमरे की डीवीआर कब्जे में ली है, ताकि घटना के समय की स्थिति स्पष्ट हो सके।
हादसे की सूचना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए अधिकारियों से जानकारी ली व उनके समूचित इलाज की सभी संभव व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।