25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, लूट की घटना के बाद से था फरार

हरिद्वार। ट्रक लूट की घटना में लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने बहादराबाद टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस न्यायालय में पेश किया।

मिली जानकारी के मुताबिक शिवालिक नगर निवासी मुनेश कुमार के माल से भरे ट्रक को कुछ नकाबपोश बदमाशों ने बहादराबाद थाना क्षेत्र में लूट लिया था। बताया जा रहा है कि ट्रक में करीब 1 करोड़ 30 लाख कीमत का सामान था। घटना के 5 दिन बाद पुलिस ने दो आरोपियों सुनील पुत्र मोहनलाल निवासी पंजाबी बाग दिल्ली व आरोपी शैलेंद्र चौधरी निवासी जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उनका तीसरा साथी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर था। लगातार फरार रहने के चलते पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

मंगलवार को बहादराबाद पुलिस को मुखबिर से फरार आरोपी के क्षेत्र में होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम ने तुरन्त घेराबंदी कर फरार 25 हजार के इनामी रणधीर पुत्र डालचंद निवासी जनपद मेरठ को बहादराबाद टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ कोर्ट पहले ही एनबीडब्ल्यू जारी जारी कर चुका है। पकड़े गए तीसरे आरोपी को भी पुलिस अब न्यायालय के समक्ष पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *