हरिद्वार। गंगनहर में एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से छलांग लगा दी। मौके पर गश्त कर रहे सीपीयू कर्मियों ने नहर में कूदकर युवती की जान बचाई और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सोलानी पुल के समीप एक युवती अचानक से नहर में कूद गई। लोगों ने शोर मचाया तो शुरू किया तो कांवड़ पटरी पर गश्त कर रहे सीपीयू उप निरीक्षक मनोज शर्मा और कांस्टेबल कृपाराम चौहान ने बिना देर किए गंगनहर में छलांग लगा दी।
कड़ी मशक्कत के बाद सीपीयू कर्मियों ने युवती को नगर निगम पुल घाट पर बाहर निकाल लिया। युवती बेसुध हालत में थी उसके पेट से पानी निकाला गया और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।
मौके पर मौजूद लोगों ने सीपीयू कर्मियों की सराहना की। युवती की पहचान कर उसके परिजनों को भी सूचना दी गई है।