वीडियोः यूट्यूबर ने धर्मनगरी में लाइक-कमेंट और यूजर्स बढ़ाने के लिए दिया बीयर चैलेंज, तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश, पुलिस कर रही तलाश

हरिद्वार। सोशल मीडिया पर अपने लाइक-कमेंट और यूजर्स बढ़ाने के लिए एक यूट्यूबर ने तीर्थनगरी में बीयर चैलेंज दिया है। जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तीर्थ पुरोहितों में जबरदस्त आक्रोश है और मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।


हरिद्वार में एक यूट्यूबर द्वारा धर्मनगरी की मर्यादा से खिलवाड़ करने का सामने आया है। ताजा मामला हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक यूट्यूबर अंकुर चौधरी प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को बीयर को छिपाकर उसे ढूंढने का चैलेंज दे रहा है। युवक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कनखल क्षेत्र में गंगा किनारे बीयर चैलेंज देता दिख रहा है, साथ ही बीयर को गंगा किनारे छुपाता दिख रहा है।


अंकुर चौधरी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है। इस वीडियो पर तीर्थ पुरोहितों में खासी नाराजगी है। वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से श्री गंगा सभा के पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपने यूजर्स और लाइक कमेंट बढ़ाने के चक्कर में अंकुर चौधरी नाम का युवक धर्मनगरी की मर्यादा के साथ खिलवाड़ कर रहा है। कनखल जैसे पवित्र क्षेत्र में लोगों को बीयर के लिए आमंत्रित कर रहा है। युवक द्वारा किया जा रहा है यह कार्य धर्मनगर हरिद्वार की धार्मिक मर्यादा के साथ खिलाफ है, जिससे न केवल हरिद्वार बल्कि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था खंडित होती है। इसलिए वह हरिद्वार पुलिस से आग्रह करते हैं कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस का कहना है कि उनके संज्ञान में मामला आया है। युवक की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है, जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *