हरिद्वार। सिविल लाइन कोतवाली रूड़की क्षेत्र में निकाह के 10 दिन बाद युवक का शव गंगनहर से शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय परवेज का 13 मई का निकाह हुआ था। निकाह के पांच दिन बाद 18 मई को लापता हो गया था। आज युवक का गंगनहर से शव बरामद हुआ है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
रुड़की के इस्लाम नगर मोहल्ला निवासी परवेज पुत्र इरफान 18 मई की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था, जिसके बाद उसके भाई शोएब ने पुलिस को तहरीर देकर उसको तलाश करने की मांग की थी। साथ ही आसपास और रिश्तेदारी में तलाश शुरू कर दी थी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी। परवेज का शव आज मोहम्मदपुर झाल से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव मिलने के बाद अब युवक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक के बहनोई हारुन ने बताया कि युवक ने अपनी प्रेमिका से 13 मई को निकाह किया था। युवक के परिजनों के अनुसार युवती के परिजन निकाह में शामिल नहीं हुए थे और उसके बहन, बहनोई व भाई आदि ने युवक को जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनों के अनुसार ससुराल पक्ष के लोगों ने ही उसकी हत्या की है। मामले में सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि पुलिस के पास गुमशुदगी की तहरीर आई हुई है। तहरीर में कोई ऐसी बात नहीं लिखी है, जो युवक के ससुराल पक्ष पर कोई आरोप लगाया गया हो।


निकाह के 10 दिन बाद लापता हुए युवक का शव मिला
