हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के दयाल एनक्लेव, जमालपुर में सोमवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 18 वर्षीय सुमित चौधरी पुत्र पप्पन के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद परिजन उसे भूमानंद अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कनखल और ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। अस्पताल पहुंची ज्वालापुर कोतवाली पुलिस प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने टीम के साथ जानकारी जुटाई। कनखल थानाध्यक्ष रविंद्र शाह के नेतृत्व में कनखल थाने की पुलिस ने दयाल एनक्लेव क्षेत्र में आरोपियों की तलाश में दबिश दी, किंतु आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आए। पुलिस आरोपियों की तलाश के साथ मामले की जांच में जुटी है। अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है।