तहसील दिवस पर रिश्वत देने तहसील आया युवक गिरफ्तार

उत्तराखंड अपडेट।

भ्रष्टाचार की शिकायत पर रिश्वत लेने वाले की गिरफ्तारी की तो कई खबरे सामने आती रहती हैं वहीं राजधानी देहरादून से एक ऐसा मामला भी सामने आया जहा रिश्वत देने के आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी काम के एवज में तहसीलदार को रिश्वत देने आया था।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे राजधानी देहरादून में तहसील दिवस के अवसर पर जन समस्याओं की सुनवाई की जा रही थी। इसी दौरान देवेन्द्र पुत्र देवी सिंह निवासी ग्राम मियांवाला परगना परवादून जनपद देहरादून का जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी से मार्क किया हुआ प्रार्थना पत्र लेकर गुल मौहम्मद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी कारगी ग्रान्ट आया और प्रार्थना पत्र में 17,500 रुपये रखकर तहसीलदार सदर देहरादून मौ0 शादाब को प्रार्थना पत्र के अन्दर रखकर घूस देने का प्रयास करने लगा । उस समय तहसील के अन्य कार्मिक संगत सिंह सैनी, कृपाल सिंह राठौर व सत्यप्रकाश आदि उपस्थित थे। तहसीलदार सदर देहरादून व अन्य तहसील कर्मियों द्वारा गुल मौहम्मद को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

तहसीलदार सदर (देहरादून) द्वारा अभियुक्त गुल मोहम्मद पुत्र अब्दुल गफ्फार (32 वर्ष) नि0 कारगी ग्रान्ट नियर एचपी गैस गोदाम थाना पटेलनगर देहरादून के खिलाफ नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *