ऋषिकेश। देवभूमि उत्तराखंड में दिनों दिन नशे की तस्करी बढ़ती जा रही है। बीते सोमवार को भी योगनगरी पुलिस ने एक स्थानीय युवक को 125 ग्राम अवैध चरस के साथ हिरासत में लिया। आरोपी युवक का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक नशे की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत बीते कल श्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी जगत सिंह नेगी अपनी टीम के साथ चैकिंग पर थे। इसी दौरान एक स्कूटी UK14K4621 सवार युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। जिसमे युवक के पास से 125 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी युवक की पहचान संदीप मनोरी पुत्र हरिप्रसाद मनोरी निवासी गली नंबर 25 शिवाजी नगर ऋषिकेश के रूप में हुई। पकड़े गए युवक का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।