एक युवक का उसी की दुकान में खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के शरीर पर दो जगह गोली लगी है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा और दो खाली कारतूस भी बरामद किये हैं। पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है। घटना रुद्रपुर के गदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मसीत की है।
ग्राम मसीत में 19 वर्षीय युवक फरमान का उसी की दुकान में खून से लथपथ शव मिला। घटना की जानकारी तब प्रकाश में आई जब उसकी मां सुबह 5 बजे दुकान में पहुंची। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद सीओ बाजपुर और एसपी काशीपुर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता के चलते काशीपुर बाजपुर केलाखेड़ा से भी पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई।
मृतक फरमान टायर पंचर की दुकान चलाता था। पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस के दो खोखे भी बरामद किये हैं। एसपी चंद्रभान सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की बारीकी से जांच की है। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों ही तथ्यों में जांच कर रही है।

दुकान में मिला युवक का शव, लगी थी शरीर में दो गोली

