हरिद्वार। शादी समारोह में मामूली कहासुनी पर आत्मघाती हमला करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक थाना मंगलौर क्षेत्र के ग्राम मन्ना खेड़ी निवासी एक महिला ने अपने पुत्र अभिराज राणा पर फायर कर जानलेवा हमला करने के संबंध में प्रवेश कुमार उर्फ पिंटू पुत्र रोहिताश के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने आरोपित को ग्राम मन्नाखेड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा 12 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि अभिराज व वह शादी में मुजफ्फरनगर क्षेत्र में गए थे, जहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। इसके अलावा दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश का मामला भी प्रकाश में आया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।