हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में दिन दिहाड़े एक युवक को गोली मार देने की घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया।
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक को आनंन-फानन में लक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायल युवक का नाम दानिश ऊर्फ भूरा निवासी ग्राम बसेड़ी, लक्सर बताया गया है।
घटना के संबंध में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।


