हरिद्वार। नगर कोतवाली अंतर्गत ऋषिकुल में एक युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
उपनिरीक्षक अरविंद भट्ट ने बताया कि रविवार सुबह एक व्यक्ति के पेड़ पर लटके होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतरवाया। मृतक की पहचान ऋषिकुल बस्ती निवासी शिव पुत्र भूरी के रूप में हुई है।
मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पपूछताछ में आत्महत्या के पीछे वजह का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।