लक्सर तहसील परिसर स्थित एक अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर एक व्यक्ति ने अधिवक्ता के ऊपर तमंचे से फायर करने की कोशिश की। घटना से मौके पर हड़कंप मैच गया। गनीमत रही कि समय रहते अधिवक्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसआई अंकुर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील से सूचना मिली कि अधिवक्ता दिनेश कुमार को किसी व्यक्ति द्वारा तमंचा दिखाया गया है। जिसे अधिवक्ताओं ने पकड़ लिया है। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले अपने साथ कोतवाली लेकर आईं।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोमपाल निवासी कंकर खाता बताया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

तमंचा के साथ अधिवक्ता के चेंबर में घुसा युवक,गिरफ्तार


