हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जगजीपुर स्थित आम के बाग में एक युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार की सुबह कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर पुलिस को मांगेराम पुलिया के समीप बाग में एक युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही जगजीतपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक, उप निरीक्षक ललित मोहन अधिकारी व चेतक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था। युवक की शिनाख्त संजू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी छतरीवाला कुआं, जगजीतपुर के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि संजू उम्र करीब 17 साल नशे का आदी था। वह रात को घर आया और उसने झगड़ा किया। अपने कपड़े फाड़े और आग लगा दी तथा नाराज होकर घर से चला गया। परिजनों से बोला कि सुबह बाग मे मिलूंगा। रात भर परिजन उसे ढूंढते रहे, लेकिन संजू घर नहीं आया। परिजन बाग में पहुंचे तो संजू का शव पेड़ से लटका हुआ था।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उप निरीक्षक ललित मोहन अधिकारी ने बताया कि युवक नशे का आदी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


