हरिद्वार। मुस्लिम धर्मगुरु पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नोटिस जारी होने के बाद जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी एसडीएम गाजियाबाद की अदालत में कल पेश होगे। जहा वह टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद पर अपना पक्ष रखेंगे।
कल सोमवार श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं शिवशक्ति धाम डासना (गाजियाबाद) के पीठाधीश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी महाराज उप जिला मजिस्ट्रेट गाजियाबाद की अदालत में पेश होगे। इसी के साथ उन्होंने निर्णय लिया है कि वह कुरान की किताबों को लेकर वहा जाएंगे और अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि सच बोलने के लिए उन्हें फांसी भी दी जाती है तो वह खुशी खुशी इसे स्वीकार करेंगे।
बता दे कि सोशल मीडिया पर मुस्लिम धर्मगुरु को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उप जिला मजिस्ट्रेट (गाजियाबाद) विनय कुमार सिंह की अदालत ने यति नरसिंहानन्द गिरी के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए उन्हें सोमवार 13 जून को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा गया है। जिसमे उनकी टिप्पणी को समाज में शांति व्यवस्था के लिए खतरा मानते हुए उन्हें अदालत में पेश होने के आदेश जारी किए गए।


