हरिद्वार। युवक को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखना भारी पड़ गया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम शहजाद है, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के महाराजपुर खुर्द गांव का निवासी है।
दरअसल, लक्सर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें एक युवक द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं। इसके साथ ही फोटो में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक का नाम भी लिखा है। फोटो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक सुभाष चंद्र सैनी ने लक्सर कोतवाली पुलिस में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।
वायरल फोटो का संज्ञान लेकर लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम शहजाद पुत्र नूर हसन है, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही महाराजपुर खुर्द गांव का निवासी है। लक्सर कोतवाली एसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


