हरिद्वार। लक्सर विधानसभा से भाजपा विधायक संजय गुप्ता पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की क्षेत्र में विकास कार्य ना करने का आरोप लगाया है।
लक्सर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा नेता एडवोकेट राजेन्द्र नाथ मेहंदीरत्ता ने कहा कि आठ जनवरी को भारत सरकार निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता लगाये जाने से एक घण्टे पहले क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि द्वारा लक्सर में रेलवे अंडर पास का शिलान्यास कर दिया गया, जोकि महज चुनावी स्टंट है। उन्होंने कहाकि लोगों को बहला-फुसलाकर बिना आधार के अंडर पास का शिलान्यास किया गया है। ना ही तो अंडर पास का डीपीआर तैयार की गई और ना ही कोई टेंडर और वर्क ऑर्डर हुआ। चुनावी लाभ लेने के लिए ही शिलान्यास किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि लक्सर में 10 वर्षो से संजय गुप्ता विधायक हैं। इन 10 वर्षों में उनके पास कोई विशेष उपलब्धि बताने को नहीं थी। अब जब चुनाव सिर पर आ गए हैं और क्षेत्रीय विधायक द्वारा अपना खोता जनाधार और लक्सर की जनता के बीच आक्रोश को भांपते हुए बिना पूर्व तय कार्यक्रम के अचार संहिता लगने के कुछ घण्टे पूर्व एक रेलवे अंडर पास का शिलान्यास कर दिया गया। परंतु जनता क्षेत्रीय विधायक को भलीभांति समझ चुकी है। और परिवर्तन का मन बना चुकी है।
निवर्तमान भाजपा सभासद व जिला योजना सदस्य नाथूराम शर्मा ने कहा कि लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने अपने कार्यकाल में मात्र घोषणाओं के अलावा धरातल में कोई काम नहीं किया। यदि कोई काम किया है अपने चहेतों के लिए नीति बनाकर उन्हें कार्य आवंटित करने का। जिस तरह आनन फानन में लक्सर शिलान्यास किया गया उससे साफ प्रतीत होता है कि क्षेत्रीय विधायक ने जनता को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को धोखा देकर शिलान्यास किया है। जल्द ही वो इस संबंध में न्यायालय का सहारा लेने जा रहे है।