हरिद्वार। सड़क किनारे एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक कलियर मेहवड़ रोड पर सड़क किनारे एक महिला का शव मिला है। जिसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दी । मौके पर पहुची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया। मृतका की शिनाख्त रानी उम्र 24 वर्ष निवासी दरगाह क्षेत्र के रूप हुई है। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और कही पर भी चली जाती थी। परिजनों ने भी महिला को दरगाह में हाजरी के लिए छोड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि सड़क किनारे एक महिला का शव मिला है। महिला मानसिक रुप से विक्षिप्त बताई जा रही हैं। प्रथम दृष्टया अज्ञात वाहन से टक्कर लगना प्रतीत हो रहा हैं, जिस कारण उसकी मौत हो गई होगी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।