बसेड़ी गांव में एक और महिला बनी डेंगू का ग्रास

हरिद्वार। जनपद के लक्सर के बसेडी गांव में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गांव में अभी तक डेंगू से तीन मौत हो चुकी हैं। सोमवार को भी डेंगू से पीडि़त एक महिला संतोष देवी उम्र 60 वर्ष की मौत हो गई।

पीडि़त परिवार का हाल जानने पहुंचे मोनू कुमार पति जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ग्राम प्रधान कमरुद्दीन ने लक्सर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बसेड़ी गांव में डेंगू से अब तक तीन मौत हो चुकी है। बावजूद इसके लक्सर स्वास्थ्य विभाग कुंभकरण की नींद सोया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले डेंगू के चलते हमारे गांव में कैंप लगाए गए थे। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम प्रधान से ये कहकर चली गई कि उनके गांव में डेंगू के अब मरीज नहीं आ रहे हैं। जबकि उनके गांव में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। लक्सर प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी उनके गांव में दवाइयों का छिड़काव तक नहीं कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *