महिला की सहयोगी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल
हरिद्वार। कथा, प्रवचन व भीड़ भाड़ वाले इलाकों से महिलाओं के गले से चैन छीनने वाली आरोपिता को पुलिस ने यूपी के आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपिता की सहयोगी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
उल्लेखनीय है कि सत्येंद्र कुमार चौहान निवासी आनंद विहार कॉलोनी थाना बहादराबाद ने 3 मई को कोतवाली ज्वालापुर में में तहरीर देकर अज्ञात महिलाओं द्वारा मोती मंडप महल रेलवे रोड ज्वालापुर से उसकी पत्नी के गले से सोने की चेन, लाकेट चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद एसएसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने 4 मई को विष्णु कॉलोनी नागला थाना शाहपुर आगरा निवासी एक आरोपिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला का चालान कर जेल भेज दिया था।
पकड़ी गई आरोपिता ने पूछताछ के दौरान वीडियो फुटेज को तस्दीक करा कर महिला की शिनाख्त के आधार पर महिला आरोपिता निवासी नगला खुसाली थाना शाहगज जनपद आगरा उत्तर प्रदेश को आगरा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपिता के अपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए गैंग का पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने आरोपिता का चालान कर दिया है।