हरिद्वार। शुक्रवार को अपनी 9 महीने की बेटी के साथ एक महिला लक्सर कोतवाली में पहुंचकर पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोने लगी। महिला का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया और अब वे दूसरी शादी करने जा रही है। महिला ने पुलिस से पति की दूसरी शादी रुकवाने की गुहार लगाई है।
महिला ने पुलिस को बताया कि वो लक्सर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। साल 2020 में उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से मुंतजिर (निवासी गांव पदार्था) के साथ हुई थी। महिला के मुताबिक, शादी में उसके परिजनों ने हैसियत के हिसाब काफी दान दहेज दिया था, लेकिन उसके पति ने दहेज में बुलेट मोटर साइकिल की मांग की, जो उसके घर वाले दे नहीं पाए।
महिला का आरोप है कि बुलेट मोटर साइकिल नहीं मिलने से नाराज होकर उसके पति ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 5 महीने पहले आरोपी ने महिला का मारपीट कर घर से निकाल दिया, तभी से महिला अपने मायके में रह रही है। वहीं, अभी महिला को पता चला कि उसका पति अब दूसरी शादी करने जा रहा है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए गुहार लगाई है। वहीं, एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिसकर्मियों को उसके पति के घर भेजा गया है। इस मामले की तहकीकात के बाद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।