हरिद्वार। लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र के चंदपुरी खुर्द की रहने वाली एक युवती का तीन दिन पहले शव मिला था। जिसको लेकर खानपुर थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने युवती के साथ रेप कर हत्या कर दी थी।
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि 30 मार्च को चंद्रपुरी खुर्द गांव की युवती चारा लेने के लिए खेतों में गई थी, जो शाम तक वापस नहीं लौटी। जिसमें अगले दिन युवती की लाश खेत में पड़ी मिली थी। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर पड़ोस के ही युवक हरेंद्र को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने पहले बलात्कार किया और इसकी जानकारी वह किसी को ना दे इस कारण उसका गला दबाकर कर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा है।

रेप के बाद की गई युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


