परिजनों संग गुजरात से आईं एक महिला स्नान करते समय गंगा में बह गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम सर्च कर रही है।
एसडीआरएफ के प्रभारी कविंदर सजवाण ने बताया कि मंगलवार की सुबह लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के मस्तराम घाट से किसी ने फोन करके सूचना दी कि एक महिला घाट पर स्नान करते हुए बह गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर टीम की ओर से सर्च अभियान शुरू किया गया। महिला की खोज जारी है।
बताया जा रहा है कि महिला अपने परिजनों संग गुजरात से ऋषिकेश लक्ष्मण झूला घूमने आई थी। परिवार लक्ष्मण झूला क्षेत्र में ही ठहरा था। मंगलवार सुबह परिवार के सभी लोग गंगा स्नान करने मस्तराम घाट आए हुए थे, तभी ये हादसा हो गया।